मॉरिशस को 89000 भारतीय पर्यटकों की आमद की उम्मीद
चेन्नई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| द्वीप देश मॉरीशस को इस साल 89,000 भारतीय पर्यटकों की आमद की उम्मीद है और कई भारतीय फिल्म निर्माताओं ने भी इस देश में शूटिंग के लिए खर्च में छूट की योजना का लाभ उठाया है। मॉरीशस पर्यटन संवर्धन प्राधिकरण (एमटीपीए) के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मॉरीशस में शूट की जा रही नवीनतम भारतीय फिल्म राम युग है, जो रामायण पर आधारित है, जिसका निर्देशन कुनाल कोहली कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा एक अन्य द्वीपीय देश श्रीलंका में शूट हुआ है।
एमटीपीए के निदेशक अरविन्द बुनधुन ने आईएएनएस को बताया, हम अपने देश में फिल्म की शूटिंग करने पर निर्माता को हुए खर्च में 30 फीसदी की छूट प्रदान करते हैं।
उन्होंने बताया कि मॉरीशस में भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इस साल करीब 89,000 भारतीय पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
पिछले साल 86,000 भारतीय पर्यटकों ने मॉरीशस की यात्रा की थी।
उन्होंने कहा कि एक फार्मास्यूटिकल कंपनी और एक बीमा कंपनी ने भी अपना सम्मेलन मॉरीशस में किया था, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया था।