IANS
यमन में 33 अफ्रीकी समुद्र में डूबे
सना(यमन), 3 सितम्बर (आईएएनएस)| यमन के शाबवा तट पर नाव का संचालन कर रहे तस्कारों द्वारा यात्रियों को नाव से उतरने के लिए मजबूर करने के बाद कम से कम 33 अफ्रीकी प्रवासी समुद्र में डूब गए। प्रवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता साबा-अल- मुआलेमी ने बताया कि ये 33 प्रवासी दो छोटी नौकाओं पर सवार 360 अफ्रीकी प्रवासियों और शरणार्थियों के दल का हिस्सा थे।
उन्होंने कहा, बुधवार को, एक नाव के तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी और यात्रियों को तट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर नाव से बाहर कूदने के लिए मजबूर कर दिया। कुछ यात्री तैरकर किनारे पहुंचने में सफल रहे।
आईओएम के मुताबिक, मई में लगभग 46 अफ्रीकी शरणार्थी शाबवा तट पर डूब गए थे।