दोस्ताना मैचों के लिए ब्राजील टीम में शामिल हुए एडेर
रियो डी जनेरियो, 3 सितंबर (आईएएनएस)| ब्राजील फुटबाल टीम के मुख्य कोच तिते ने दोस्ताना मैचों के लिए एफसी पोटरे के राइट-बैक एडेर मिलिताओ को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। ब्राजील की टीम अमेरिका और अल-साल्वाडोर के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील फुटबाल महासंघ ने बताया कि 20 वर्षीय खिलाड़ी एडेर को राष्ट्रीय टीम में दोस्ताना मैचों के लिए कोरिंथियंस के डिफेंडर फागनेर के स्थान पर शामिल किया गया है। फागनेर मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।
तिते की 24 सदस्यीय टीम से बाहर होने वाले फागनेर तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले घुटने की चोट के कारण फ्लूमिनेंसे के प्रेडो और निजी कारणों से बीजिंग गुआन के मिडफील्डर रेनाडो अगस्टो भी टीम से बाहर हो गए थे।
प्रेडो के स्थान पर तिते ने टीम में एवर्टन के फारवर्ड रिचार्लिस्न को शामिल किया है, वहीं अगस्टो के स्थान पर किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया क्योंकि उनका टीम से बाहर जाना चोट से संबंधित नहीं था।
ब्राजील की टीम शुक्रवार को न्यूजर्सी में अमेरिकी से और इसके चार दिन बाद वाशिंगटन में अल-साल्वाडोर क्लब से भिड़ेगी।