Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
उत्तराखंड निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी उतारेगी उम्मीदवार, तैयारी लगभग पूरी
नोटबंदी के नुकसान, बेकारी, मंहगाई के मुद्दों को लेकर लड़ेगी चुनाव
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी का बिगुल बजाने के बाद अब सपा उत्तराखंड निकाय चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है। हाल में उत्तराखंड आए सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नोटबंदी के नुकसान, बेकारी, मंहगाई के मुद्दों पर ज़ोर देने की बात कही थी।
अखिलेश यादव रुद्रपुर के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से छला है।
निकाय चुनाव पर अखिलेश ने अपने संबोधन में यह कहा था कि निकाय चुनाव होने को है ऐसे में सपा के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाए। उत्तराखंड में भी पार्टी को नई ऊंचाई में पहुंचाना है।