IANS

उप्र : नाले में डूबा किशोर, तलाश में जुटी टीमें

निघासन खीरी, 2 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। क्षेत्र के गांव पतिया में एक किशोर नाले में डूब गया। आशंका है कि कहीं उसे मगरमच्छ तो नहीं खींच ले गया। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। किशोर का पता नहीं चल सका है।

गांव पतिया निवासी मजीद अली ने बताया कि थाना सिंगाही के गांव नौरंगाबाद निवासी साले रोजली का 15 वर्षीय पुत्र इरफान करीब एक साल से उसके घर पर रहता था। वह उनके घर पर रुककर सिलाई आदि का कार्य कर रहा था। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने दोस्तों के साथ सुतिया नाले में बाढ़ देखने के लिए गया था।

बताते हैं कि वह नाले के किनारे पर खड़ा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लुधौरी रेंज की वन चौकी में काम करने वाले वाचर आए और उसकी नाले में तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। उसके बाद गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को बचाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close