IANS

उप्र : मुख्यमंत्री ने वाराणसी में किया अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन

वाराणसी, 2 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद वाराणसी के खिड़किया घाट पर अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किया। वे क्रूज पर सवार होकर गंगा जी के रास्ते प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम डोमरी पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बदलता बनारस का उल्लेख करते हुए कहा कि अब गंगा में क्रूज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। आने वाले समय में मालवाहक जहाज भी चलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्रूज के माध्यम से पयर्टक एवं काशी के लोग गंगा विहार करते हुए काशी का विहगंम श्य देख सकेंगे। देश के साथ ही विश्व के लोग भी अब गंगा की अद्भुत छटा देख सकेंगे।

अलकनंदा क्रूज की लंबाई 30 मीटर है। यह दोमंजिला है, जिसका प्रथम तल वातानुकूलित है। इसकी छत खुली है। क्रूज में 60 लोगों के लिए लग्जरी सोफे के साथ-साथ कार्यशील किचन भी है। यह क्रूज अस्सी घाट से पचगंगा घाट तक 2 घंटे तक भ्रमण कराएगा। इस पर काशी की फिल्म, घाट संस्कृति से संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी में डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close