साउथम्पटन टेस्ट : पारी सम्भालने के बाद कोहली आउट
साउथम्पटन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 44) के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक चार विकेट पर 126 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत को जीत के लिए अभी 119 रन और बनाने हैं जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।
कोहली का यह 19वां अर्धशतक था। उन्होंने 130 गेंदों पर चार चौके लगाए। कोहली का विकेट टीम के 123 के स्कोर पर गिरा। उन्हें मोइन अली ने एलेस्टर कुक के हाथों शॉर्ट लेग पर कैच कराया।
रहाणे 133 गेंदों पर एक चौका और हार्दिक पांड्या खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत ने दूसरे सत्र में कोहली के रूप में विकेट खोया और 84 रन जोड़े।
भारतीय टीम एक समय लंच से पहले 42 रन पर तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर थी, लेकिन कोहली और रहाणे की इस शतकीय साझेदारी ने टीम के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।