दिल्ली में मीडिया एक्सपो 7 सितंबर से
नई दिल्ली, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के प्रगति मैदान में मीडिया एक्सपो का 43वां संस्करण 7 से 9 सितम्बर के बीच आयोजित किया जएगा। इसमें देश और दुनिया से मीडिया और विज्ञापन कंपनियां हिस्सा लेंगी और अपने आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी।
एक्सपो में मीडिया के बदलते स्वरूप पर चर्चा-परिचर्चा भी होगी। मैसे फ्रैंकफर्ट द्वारा आयोजित मीडिया एक्सपो में विज्ञापन एजेंसियों, मीडिया योजनाकारों, कला निर्देशकों, इवेंट मैनेजरों, ब्रांड मैनेजरों और व्यवासायिक घरानों के विभिन्न संचार और विपणन की जरूरतों के मुताबिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1000 स्कावायर मीटर मंे लगाए जा रहे मीडिया एक्सपो में इस बार मुंबई से 25 नई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, वहीं जयपुर, लुधियाना, लखनऊ जैसे शहरों की कंपनियां भी अपने ब्रांड व समग्र गुणवत्ता को प्रदर्शित करेंगी।
मीडिया एक्सपो 2018 में भाग ले रही प्रमुख कंपनियों मंे शेथ प्रिंटोग्राफ, सिद्धार्थ एंटरप्राइजेज, आर के यूनिवर्सल, शेर इंडस्ट्रीज, प्रिंट डेल्टा, कलर्स डिजिटल इंडिया, क्सीनन डिजिटल, सन डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रमुख रूप से शामिल हैं।