साउथम्पटन टेस्ट : भारत पारी लड़खड़ाई, लंच तक लगे 3 झटके
साउथम्पटन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक 46 रन पर तीन विकेट पर गंवाकर लड़खड़ाती नजर आ रही है।
245 रनों का पीछा कर रहे भारत को जीत के लिए अभी 199 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। कप्तान विराट कोहली 39 गेंदों पर 10 रन और अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों पर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 15 रन पर दो विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड 14 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 271 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 22 रन तक शिखर धवन (17), लोकेश राहुल (0) और चेतेश्वर पुजारा (5) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद कोहली और रहाणे ने लंच तक भारतीय टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए 24 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं।