IANS
हिमाचल के दवा निर्माताओं ने केरल भेजी 1.7 करोड़ की दवाएं
शिमला, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश ड्रग्स मैन्युफैक्च रिंग एसोसिएशन ने बाढ़ प्रभावित केरल को 1.7 करोड़ रुपये की दवाएं भेजी हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केरल सरकार की मांग के मुताबिक दवाएं मुहैया कराई गई हैं। इनमें एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, दस्त, इंजेक्शन, सुइयों, सिरिंज और ग्लूकोज की दवाएं शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि एसोसिएशन कुछ दिनों में और दवाएं भेजेगा ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्य को पांच करोड़ रुपये की राहत सामग्री भी भेजी है।