IANS

विंडोज 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर में जारी करेगी नया अपडेट

बर्लिन, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर चलने वाले 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए ‘विंडोज 10 अक्टूबर 2018 अपडेट’ की घोषणा की है, जो नए फीचर्स और उन्नयन के साथ आएगा।

यह घोषणा यहां चल रहे आईएफए 2018 प्रौद्योगिकी आयोजन के दौरान की गई।

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रोआने सोनेस ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, इस अपडेट के साथ हम विंडोज 10 पर चल रहे 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए नए फीचर्स और उन्नयन लेकर आ रहे है।

माइक्रोसॉफ्ट ने कनेक्टेड पीसी अनुभव पर ध्यान देने की अपनी योजना के तहत पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 संचालित लेनोवो ‘योगा सी630’ विंडोज ऑन स्नैपड्रैगन (डब्ल्यूओएस) की घोषणा की है।

पोर्टेबल, हल्के डिवाइसों के साथ विंडोज 10 की क्षमता को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट का इरादा यूजर्स को चलते-चलते कनेक्टेड और उत्पादक बनाए रखने का है।

माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष एरिन चैपल ने कहा, लेनोवो योगा सी630 डब्ल्यूओएस जैसी डिवाइसें तथा एसुस और एचपी के कनेक्टेड पीसीज जो इस साल की शुरुआत से बिक रहे हैं, वे यूजर्स को ध्यान में रखकर लांच किए गए हैं।

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने विंडोज 10 का पिछला अपडेट अप्रैल में जारी किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close