IANS

डेंगू मच्छर जंगलों से आते हैं : हिमाचल के मंत्री

शिमला, 1 सितंबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का मानना है कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर शहरों में जंगलों से आ रहे हैं। डेंगू की समस्या पर मंत्री ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बयान दिया।

परमार ने ‘नियम 62’ के अंतर्गत बहस के दौरान कहा कि राज्य में जंगली बुखार फैल रहा है।

विधायक राकेश जामवाल ने जब मंडी जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल पूछा, तो परमार ने कहा कि यह बीमारी सबसे ज्यादा जंगलों से शहरों में फैल रही है।

उन्होंने अपने जवाब में कहा, मैंने पढ़ा है कि एक समय डेंगू मच्छर जंगलों में जाकर बसे थे। ये कैसी परिस्थितियां आ गईं कि जंगलों में रहने वाले मच्छर नगरों में रहने लगे और उनके लिए कमरों में रहना सुखद क्यों हो गया है।

उन्होंने कहा, इससे पहले हम पढ़ा करते थे कि डेंगू मच्छर अफ्रीका, यूगांडा और मध्य-पूर्व एशिया से दुनियाभर में फैला है। यह डेंगू भारत में लगभग 30 वर्ष पहले और हिमाचल में शायद 1995 में आया।

मंत्री ने बिना रुके कहा, डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या अचानक कम हो जाती है और इसे बढ़ाने के लिए कोई इंजेक्शन नहीं है।

मंत्री ने कहा कि राज्य में डेंगू के कुल 4,946 नमूने एकत्र किए गए जिनमें 1,558 पॉजिटिव पाए गए। बिलासपुर जिले में सर्वाधिक 783 मामले, इसके बाद सोलन में 680 औ मंडी में 206 मामले पॉजिटिव पाए गए।

चंबा, हमीरपुर और कुल्लू में अब तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि डेंगू का पहला मामला बिलासपुर में 28 मई को पाया गया।

राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार, 31 अगस्त तक राज्य में डेंगू के कुल 1,886 मरीज हैं जिनमें सर्वाधिक 865 मरीज बिलासपुर में हैं।

राज्य में डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close