जेके टायर रेसिंग : राउंड-2 के पहले दिन नयन, विष्णु और जोसेफ चमके
कोयम्बटूर, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के राउंड-2 के पहले दिन शनिवार को मुम्बई के नयन चटर्जी और चेन्नई के विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू ने अपने-अपने कटेगरी में बाजी मारी। कारी मोटर स्पीडवे में जारी रेस के राउंड-2 के पहले प्रतिस्पर्धी दिन नयन ने यूरो जेके 2018 कटेगरी में सबसे तेज समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। नयन ने 1.00.514 मिनट का सबसे तेज लैप टाइम निकाला।
नयन ने दिन की दोनों रेस अपने नाम की और अपने कटेगरी में अग्रणी रेसर बने रहे। नयन ने कुल 16 अंक जुटाए और खिताब की ओर के बड़ा कदम बढ़ाया।
इस कटेगरी में कार्तिक थारानी ने दोनों रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि श्रीलंका के ब्रायन परेरा ने पहली रेस में तीसरा और अश्विन दत्ता ने दूसरी रेस में तीसरा स्थान पाया।
विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू ने एजीबी 4 और सुजुकी जिक्सर कप में अपना वर्चस्व जारी रखा है। दोनों ने इन रेसों से 10-10 अंक लेते हुए चैम्पियनशिप लीडरबोर्ड में अपनी स्थिति मजबूत की है।
एमस्पोर्ट के विष्णु ने 15 लैप पूरा करने के लिए 17.59.323 मिनट समय लिया। 26 रेसरों के फील्ड में विष्णु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2.323 सेकेंड पहले फिनिश लाइन पार की।
डार्क डॉन रेसिंग के रोहित खन्ना और एमस्पोर्ट के राघुल रंगास्वामी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया और लीडरबोर्ड पर अपनी अच्छी स्थिति बनाए रखा।
अहुरा रेसिंग की लिया डारेन सबसे तेज महिला चालक साबित हुईं। लिया ने 15वां स्थान हासिल किया।
हमेशा की तरह सुजुकी जिक्सर कप में जोसेफ का बोलबाला रहा। जोसेफ ने ग्रीड पर तीसरे स्थान से रेस की शुरुआत की लेकिन इसका समापन उन्होंने पहले स्थान पर किया।
इस दौरान हालांकि जोसेफ को सैयद मुजामिल अली से अच्छी टक्कर मिली लेकिन अंतत: जीत जोसेफ की हुई। सचिन चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रेड बुल रोड टू रूकीज कटेगरी में जेरोम वी. ने राउंड-1 के विजेताओं को हराया। जेरोम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि पीसी एंडी एल. और एहसान शंकर ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान किया।
पहली बार जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप में शामिल जेके टायर नोवीस कप में नेल्लोर के विश्वास विजयराज (डीटीएस रेसिंग) ने 21 अन्य चालकों को दोयम साबित करते हुए पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ के सिद्धार्थ मेहदीरात्ता दूसरे और हाशिम तीसरे स्थान पर रहे। नोवीस कप को कार्टिग और फार्मूला रेसिंग के बीच की दीवार को खत्म करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।