IANS
ब्राजील की अदालत ने लूला के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर रोक लगाई
ब्रासीलिया, 1 सितंबर (आईएएनएस)| ब्राजील की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़े होने पर रोक लगा दी है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट के न्यायाधीशों ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। आगामी चुनाव में लूला प्रमुख दावेदारों में से एक थे।
लूला अप्रैल से भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में है, उनका दावा है कि यह सब झूठ है।