ट्रंप व्हाइट हाउस में कुवैत के अमीर से मुलाकात करेंगे
वाशिंगटन, 1 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांच सिंतबर को व्हाइट हाउस में कुवैत के अमीर से मुलाकात करेंगे। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, अमीर सबा अल अहमद प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर ट्रंप से मुलाकात करेंगे और व्यापार, निवेश और सुरक्षा पर सहयोग संबंधों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने बैठक के एजेंडे के बारे में हालांकि नहीं बताया, लेकिन उम्मीद है कि अल अहमद और राष्ट्रपति ट्रंप कूटनीतिक संकट और कतर के विरुद्ध व्यापार नाकेबंदी पर चर्चा करेंगे, जो गत एक वर्ष से भी ज्यादा समय से जारी है।
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और बहरीन ने जून 2017 में कतर से संबंध तोड़ लिया था और देश पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया था।
अमेरिका का कतर में मुख्य क्षेत्रीय सैन्य शिविर है और उसने इन देशों के साथ कुवैत के विवाद को सुलझाने के कई असफल प्रयास किए हैं।