अमेरिकी कांग्रेस की जॉन मैक्केन को भावभीनी विदाई
वाशिंगटन, 1 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी कांग्रेस, परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी के बीच रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन को विदाई दे रही है। मैक्केन का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह अमेरिकी संसद पहुंचा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मैक्केन के पार्थिव शरीर को पूरे दिन कैपिटल डोम में रखा जाएगा ताकि नागरिक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें।
दिवंगत कांग्रेस सीनेट व वियतनाम युद्ध के नायक को उनकी 106 वर्षीय मां रॉबर्टा समेत परिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में कांग्रेस के नेताओं और उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
ओवल ऑफिस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने वाले पेंस ने मौजूद लोगों के सामने दोहराया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे अपनी ओर से अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए कहा था। हालांकि, कई महीनों पहले मैक्केन ने कहा था कि अरबपति व्यवसायी ट्रंप को उनके अंतिम संस्कार में नहीं बुलाया जाए।
पेंस ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका के सदन में एक अमेरिकी देशभक्त, सीनेटर जॉन मैक्केन को श्रद्धांजलि देने के लिए आप सबके सामने खड़ा होना भावुक कर देने वाला है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, राष्ट्रपति ने मुझसे उनकी ओर से यहां ऐसे शख्स को सम्मान अर्पित करने के लिए कहा, जिन्होंने जीवन भर वर्दी में और सार्वजनिक रूप से देश की सेवा की और यहां उपस्थित होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।।
मैक्केन का पिछले शनिवार को मस्तिष्क कैंसर के चलते 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।