पुस्तक ‘लोकतंत्र का मंदिर संसद भवन’ का विमोचन
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| युवा लेखक भास्कर प्रकाश की पुस्तक ‘लोकतंत्र का मंदिर संसद भवन’ का विमोचन संसद भवन के एनेक्सी सभागार में किया गया।
भास्कर प्रकाश की यह पुस्तक संसद भवन के वरिष्ठ अधिकारी डीएस मल्ला की संघर्ष गाथा, कार्यप्रणाली पर आधारित है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यह पुस्तक नए लोगों के साथ-साथ उन लोगों को भी रोचक जानकारी उपलब्ध कराती है जो संसद भवन के बारे में नहीं जानते।
इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, धार्मिक गुरु लोकेश मुनी, निशा फांउडेशन की संस्थापक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका कोठारी प्रकाश मौजूद थीं। पुस्तक विमोचन समारोह में जहां विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियां मौजूद थी वहीं 20 से अधिक सांसदों ने भी हिस्सा लिया।