IANS

डॉ. आजाद मूपेन ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (फिक्की) के 10वें फिक्की हेल्थकेयर एक्सिलेंस अवाडर्स में एस्टर डीएम हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. आजाद मूपेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान हेल्थकेयर के क्षेत्र में उनके मूल्यवान योगदान और प्रयासों को मान्यता देता है। डॉ. मूपेन ने नई दिल्ली में पुरस्कार हासिल करते हुए एस्टर डीएम के 17 हजार से ज्यादा स्टाफ मेंबर्स के प्रयासों की सराहना की और उनकी कोशिशों को एक तरह से सम्मान दिया, जो लाखों मरीजों की पूरी सहानुभूति के साथ देखभाल कर रहे हैं।

डॉ. मूपेन ने कहा, पिछले 30 सालों से हमारा सफर आशा और प्रेरणा से प्रेरित है। हमने एक ऐसा इकोसिस्टम बनाने का प्रयास किया है, जिसके मूल में इलाज की किफायती लागत और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा शामिल है। मैं इस सम्मान के लिए फिक्की को धन्यवाद देता हूं। यह हमें निरंतर आगे बढ़ने और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देगा, ताकि हम अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट होकर आराम न करने लगे।

डॉ. मूपेन एक समर्पित परोपकारी हैं, जिन्होंने एस्टर डीएम फाउंडेशन और डॉ. मूपेन फैमिली फाउंडेशन के माध्यम से कई सामाजिक पहलें की है। उन्होंने निजी संपत्ति और जायदाद का 20 फीसदी हिस्सा परोपकारी गतिविधियों के लिए देना निश्चित किया है, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके और समाज में बदलाव लाया जा सके।

2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। 2010 में स्वास्थ्य रक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया। 2009 में उन्हें केरल सरकार की ओर से बेस्ट डॉक्टर का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पिछले 31 सालों में उनके नेतृत्व में, एस्टर डीएम हेल्थकेयर दुनिया भर में ऐसे कुछ संस्थानों में से एक बन गया है, जो प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक और चतुर्थक मेडिकल केयर का एक पूरा चक्र मरीजों को मुहैया कराती है। डॉ. मूपेन ने यह सफर 1987 में दुबई में सिंगल डॉक्टर क्लिनिक से शुरू किया था। अब वह गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के 300 संस्थानों के रूप में विकसित हो गया है, जिसमें 9 देशों में फैले अस्पताल, क्लीनिक, फार्मेसी और डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close