मुंबई सिटी एफसी में शामिल हुए पाउलो माचादो
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| पुर्तगाल के खिलाड़ी पाउलो मचादो ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब मुंबई सिटी एफसी के साथ एक साल का करार किया है। 32 वर्षीय खिलाड़ी मचादो नए सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई में शामिल होने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं। भारतीय क्लब में शामिल होने से पहले वह पुर्तगाल के सीडी अवेस से खेल चुके हैं।
वह पुर्तगाल के शीर्ष क्लब पोटरे में भी खले चुके हैं। मुंबई सिटी एफसी के कोच जॉर्ज कोस्टा उस समय पोटरे के कप्तान थे।
मुंबई के मुख्य कोच जॉर्ज कोस्टा ने कहा, पाउलो को पुर्तगाल की शीर्ष लीग एवं यूरोपीय चैम्पियंस लीग में खेलने का अच्छा अनुभव है और वह टीम में अपना अनुभव और आक्रामक मानसिकता लेकर आएंगे। पोटरे में मेरे समय के दौरान वह फुटबाल में कदम रख रहे थे लेकिन 14 साल पहले भी वह बेहतरीन खेल रहे थे। मैं उनके साथ दोबारा काम करने के लिए उत्सुक हूं।
मचादो ग्रीस के क्लब ओलिम्पियाकोस के साथ यूरोपीय चैम्पियंस लीग में भी खेले चुके है। 2013-14 सीजन में ओलिम्पियाकोस ने शीर्ष इंग्लिश क्लब मैनेचस्टर युनाइटेड और आर्सेनल को मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल तक सफर तया किया था और मचादो उस टीम का अहम हिस्सा थे।
उन्होंने कहा, जब जॉर्ज कोस्टा ने मुझे इस बेहतरीन क्लब में शामिल होने का निमंत्रण दिया तो मैंने दोबारा नहीं सोचा। मेरे पास उत्सुक होने के कई कारण हैं और मैं मुंबई के प्रशंसकों से मिलने के लिए तैयार हूं। लेकिन, इससे पहले मैं थाईलैंड में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्री-सीजन में हिस्सा लूंगा।