IANS
नौलखा की याचिका पर सुनवाई 14 सितंबर तक टाली
नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को मानवाधिकार कार्यकर्ता-पत्रकार गौतम नौलखा से संबंधित दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई को 14 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर रोक लगाने और नौलखा को छह सितंबर तक घर में ही नजरबंद रखने का आदेश दिए जाने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने सुनवाई को स्थगित कर दिया। नौलखा और चार अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका नौलखा की तरफ से वकील नित्या रामाकृष्णन और वारिशा फरासत ने दाखिल की है।