IANS

श्रीनगर : एनआईए ने हिजबुल प्रमुख के बेटे को गिरफ्तार किया

श्रीनगर, 30 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद स्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को एक छापेमारी के दौरान यहां गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा, एनआईए ने शहर के रामबाग इलाके में छापेमारी की। सैयद शकील अहमद शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा में एक प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में काम करता है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एनआईए ने 2017 में सैयद सलाहुद्दीन के दूसरे बेटे सैयद शाहिद युसूफ को गिरफ्तार किया था। वह जम्मू एवं कश्मीर कृषि विभाग के साथ काम कर रहा था।

युसूफ की गिरफ्तारी के बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया था।

एनआईए सूत्रों ने कहा कि दोनों गिरफ्तारियां आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े मामले में की गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close