पापोन ने ‘थ्री स्मोकिंग बैरल्स’ के लिए गाया हिंदी, असमी गाना
मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)| प्रसिद्ध गायक पापोन ने एक रॉक गाना गाया और कंपोज किया है, जिसे उन्होंने हिंदी के साथ-साथ असमी भाषा में भी जारी किया है। यह गाना उन्होंने बहुभाषी फिल्म ‘थ्री स्मोकिंग बैरल्स’ के लिए कंपोज किया है। ‘यह तिश्नगी’ शीर्षक वाला गाना एक कॉक और सामयिक बॉलीवुड शैली का गाना है।
पापोन ने एक बयान में कहा, हिंदी और असमी में एक ही गाना गाने का अनुभव शानदार रहा। यह मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि पूर्वोत्तर के गीतों और फिल्मों का देश के बाकी हिस्सों में आनंद लिया जाए।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि श्रोता दोनों संस्करणों से एक जुड़ाव महसूस करेंगे और गाने को समान व प्यार देंगे।
हिंदी संस्करण के बोल वैभव मोदी द्वारा लिखे गए हैं जबकि असमी संस्करण के बोल राजद्वीप ने लिखे हैं। असमी संस्करण का शीर्षक ‘उत्तोरबिहीन’ है।
फिल्म के लेखक-निर्देशक संजीब डे ने कहा, ‘यह तिश्नगी’ बहुत ही विशेष गीत है। हमने पापोन को गाना गाने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वह न केवल एक प्रतिभाशाली गायक हैं बल्कि वह पूर्वोत्तर के साथ साथ देश के बाकी हिस्सों में खुद को दूसरों से जोड़ लेते हैं।