मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, गोवा की कमान अब किसके हाथ?
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर के इलाज के लिए बुधवार देर रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें, मनोहर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने बताया कि पाचन संबंधी दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है। हालांकि उनकी हालत स्थिर है और चिंता करने की कोई बात नहीं है।
पर्रिकर के करीबी सूत्रों ने कहा, “मुख्यमंत्री रात 1.30 बजे की उड़ान से अमेरिका के लिए रवाना हो गए, उनके एक सप्ताह में वापस आने की उम्मीद है।”
बता दें कि साल की शुरुआत में भी इलाज के लिए पर्रीकर लगभग तीन महीने तक अमेरिका में रहे थे। जून में वहां से लौटने के बाद वे इस महीने की शुरुआत में फिर वहां गए थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपनी अनुपस्थिति में सीएम का चार्ज किसी को नहीं सौंपा है।
IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE