IANS

एशियाई खेल (मुक्केबाजी) : सेमीफाइनल में पहुंचे अमित, विकास

जकार्ता, 29 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल और विकास कृष्ण 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को अपनी-अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इस जीत के साथ दोनों मुक्केबाजों ने भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

अमित ने 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना फिलीपींस के पालम कार्लो से होगा।

विकास को 75 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में चीन के मुक्केबाज तांगलातिहान तोहेता ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय मुक्केबाज मैच को 3-2 से जीतने में कामयाब रहे। सेमीफाइनल में उनका सामना कजाकिस्तान के अबिलखान अमानकुल से होगा।

भारत की महिला मुक्केबाज सरजुबाला देवी को 51 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की युवा मुक्केबाज युआन चांग ने 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अमित ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और वह विपक्षी मुक्केबाज पर तीनों राउंड में हावी नजर आए।

पहले राउंड में दोनों मुक्केबाजों ने मुक्कों की बौछार की। अमित ने कोरियाई विपक्षी के डिफेंस को भेदने के लिए लगातार लो गार्ड रखा और उनकी तेजी एवं उत्कृष्ट तकनीक ने उन्हें रक्षात्मक रूप से मजबूत बनाए रखा।

दूसरे दौर में अमित अपने विपक्षी के डिफेंस को भेदने में कामयाब हुए और लागातर मुक्के बरसाते रहे। तीसरे राउंड में भी अमित ने इसे जारी रखा और 5-0 से मैच जीत लिया।

दूसरी ओर विकास कृष्ण और उनके प्रतिद्वंद्वी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले की धीमी शुरुआत की। उन्होंने एक-दूसरे की रणनीति को समझने के लिए काफी समय लिया।

विकास ने अच्छे मुक्कों के साथ बेहतर शुरुआत की और अंक अर्जित किए। चीनी मुक्केबाज ने पहले राउंड के अंतिम क्षणों में आक्रामक होने की कोशिश की लेकिन वह विकास के मजबूत डिफेंस को भेद नहीं पाए। विकास की बाईं आख में चोट लगी जिसका असर अन्य दो राउंड में उनके प्रदर्शन पर दिखा।

दूसरे राउंड में चीनी खिलाड़ी हावी नजर आए। विकास ने तीसरे और अंतिम राउंड में आक्रामक खेल दिखाया। उनके प्रतिद्वंद्वी भी पीछे नहीं हटे जिसके कारण दर्शकों को मैच का धमाकेदार अंत देखने को मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close