IANS

शीदापीपल के कार्यक्रम में महिला सुरक्षा पर चर्चा

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में वीमेन ऑनलाइन सेफ्टी समिट का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। यह आयोजन शीदापीपल टीवी द्वारा इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित गया। फेसबुक, कलर्स व यूएन वीमेन समर्थित इस सम्मेलन का उद्देश्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम होने वाली अनहोनियां, जैसे-फेक न्यूज, यौन उत्पीड़न आदि पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन शीदापीपल टीवी की संस्थापिका शैली चोपड़ा ने किया। उसके बाद कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

सम्मलेन में आईआईएमसी के डायरेक्टर के.जी. सुरेश, सय्यद नजाकत, उत्तर प्रदेश पुलिस से राहुल श्रीवास्तव, ट्विटर से महिमा कॉल, अन्जा कोवाक्स, ग्रेस बनु, नाजिआ इरम, सेफ्टीपिन से कल्पना विश्वनाथ, आईटी एक्सपर्ट प्रसंतो रॉय, लेखिका व शीदापीपल टीवी की आइडिया एडिटर किरन मनराल, गुरमेहर कौर समेत कई वक्ताओं ने हिस्सा लिया।

सुरेश ने कहा, हमें युवा पत्रकारों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने की जरूरत है, ताकि वह ग्राउंड रिपोर्टिग के साथ-साथ डिजिटल वार्तालाप में भी निपुण हो सकें।

शीदापीपल टीवी की संस्थापिका शैली चोपड़ा ने कहा, आज के समय में ऑनलाइन सेफ्टी पर चर्चा करने की बहुत बड़ी जरूरत है, क्योंकि समाज में ज्यादातर भ्रांतियां ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये फलती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close