IANS
कानून मंत्रालय ने सीजेआई मिश्रा से उत्तराधिकारी का नाम मांगा
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय कानून मंत्रालय ने भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को खत लिखकर उस न्यायाधीश का नाम आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है, जो उनकी जगह लेंगे। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा दो अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस पत्र को दो-तीन दिन पहले मुख्य न्यायाधीश कार्यालय भेज दिया गया था। प्रधान न्यायाधीश मिश्रा के दो या तीन सितंबर तक जवाब देने की उम्मीद है।
अगर वरिष्ठता के चलन से देखा जाए तो न्यायमूर्ति रंजन गोगोई भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं, जो मौजूदा सीजेआई की जगह लेंगे।
चलन के अनुसार, सेवानिवृत्त होने वाले प्रधान न्यायाधीश को पद छोड़ने से 30 दिन पहले अपने उत्तराधिकारी के बारे में सिफारिश भेजनी होती है, ताकि प्रधान न्यायाधीश को सही समय पर नामित किया जा सके।