वाजपेयी की अस्थियां यमुना में विसर्जित
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां यहां मंगलवार को पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ यमुना नदी में विसर्जित की गईं। विसर्जन से पहले सोनिया विहार पुश्ता पर एक ‘पूजा’ आयोजित की गई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।
तिवारी ने यमुना घाट को ‘अटल बिहारी घाट’ नाम दिए जाने की घोषणा की, यहीं पर अस्थियों को विसर्जित किया गया।
पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस को बताया, मंगलवार को ‘श्राद्ध’ की 13 दिनों की अवधि समाप्त होने पर अस्थियों को विसर्जित किया गया। 31 अगस्त को अस्थि विसर्जन करने का कोई मतलब नहीं होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज द्वारा सौंपे जाने के एक दिन बाद अस्थि कलश को 23 अगस्त को दिल्ली भाजपा मुख्यालय लाया गया था।
दिल्ली भाजपा ने पहले राष्ट्रीय राजधानी में 24 अगस्त से 31 अगस्त तक अस्थि कलश यात्रा निकालने की योजना बनाई थी।