IANS

मनोरंजन की तुलना में दर्शकों को जोड़ना अधिक आवश्यक : नंदिता दास

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)| आगामी फिल्म ‘मंटो’ की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास ने कहा कि दर्शकों का मनोरंजन करने की तुलना में फिल्म से उनका जुड़ाव आवश्यक है। नंदिता ने सोमवार को डब्ल्यूसीआरसी आइडिया-फेस्ट 2018 अवॉर्ड के तीसरे संस्करण के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।

फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में नंदिता ने कहा, लोग सोचते थे कि यह 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में एक पीरियड फिल्म है और नंदिता केवल गंभीर प्रकार की फिल्म बनाती है। लेकिन, ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से हमें पता चला कि बहुत से लोग खुद को फिल्म से जोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम अक्सर सोचते हैं कि फिल्म में केवल मनोरंजन होना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि दर्शकों को विषय से जोड़ना जरूरी है। अगर दर्शक जुड़ जाते हैं तो फिर उन्हें इसका अहसास नहीं होता कि फिल्म में गाने या नृत्य हैं या नहीं।

‘मंटो’ 21 सितंबर को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close