सेंसेक्स में तेजी, 203 अंक ऊपर
मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.52 अंकों की तेजी के साथ 38,896.63 पर और निफ्टी 46.55 अंकों की तेजी के साथ 11,738.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 120.65 अंकों की तेजी के साथ 38,814.76 पर खुला और 202.52 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 38,896.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,938.91 के ऊपरी स्तर और 38,760.58 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 58.96 अंकों की गिरावट के साथ 16,671.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.24 अंकों की तेजी के साथ 17,043.38 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.00 अंकों की तेजी के साथ 11,731.95 पर खुला और 46.55 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 11,738.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,760.20 के ऊपरी और 11,710.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 में 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.89 फीसदी), ऊर्जा (1.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.71 फीसदी), ऑटो (0.57 फीसदी) और बिजली (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.82 फीसदी), तेल एवं गैस (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.72 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.38 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी)।