लखवाड-ब्यासी जल विद्युत परियोजना शुरू होने से उत्तराखंड में खत्म होगा जल संकट
नई दिल्ली में छ: राज्यों के बीच होने वाले समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम त्रिवेंद्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 अगस्त को नेशनल मीडिया सेंटर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले लखवाड-ब्यासी जल विद्युत परियोजना को शुरू करने के लिए छ: राज्यों के बीच होने वाले समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शामिल हुए।
Proposed to be developed at a total outlay of Rs 3966.51 crores, Lakhwar project will generate 300 MW of power & will help irrigate 33,780 Ha of agriculture land. It will also help provide 78.83 MCM of water for domestic and industrial usage in all the 6 basin states of Yamuna.
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 28, 2018
उत्तराखंड के इस समझौते की मदद से लखवाड-ब्यासी जल विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन में आने वाली सभी दिक्कते दूर हो सकती हैं। इस बहुप्रतिक्षित परियोजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र लगातार प्रधानमंत्री से बातचीत करते रहे हैं।
लखवाड-ब्यासी जल विद्युत परियोजना के बारे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” 300 मेगावाट की लखवाड, 120 मेगावाट की ब्यासी जल लिद्युत परियोजना के निर्माण पूरा होने पर राज्य की बिजली की ज़रूरते पूरी होने में मदद मिलेगी,जबकि सभी संबंधित राज्यों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ”