वारी भारत का सबसे बड़ा सौर पैनल निर्माता बना
मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)| वापी में एक गीगावॉट के प्लांट की स्थापना कर वारी एनर्जीज भारत का सबसे बड़ा सौर पैनल निर्माता बन गया है और इसके साथ ही इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1.5 गीगावॉट हो गई है। वारी का 500 मेगावॉट क्षमता का पहला प्लांट सूरत में वर्ष 2007 में स्थापित किया गया था। यह नया प्लांट भारत सरकार के मेक इन इंडिया विजन के तहत वर्ष 2022 तक 225 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में वारी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अब इस नए प्लांट के साथ, वारी एनर्जीज अपने वर्तमान प्रोडक्ट लाइनों के विस्तार के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करेगा।
वारी एनर्जीज लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील राठी, ने कहा, हमने आज तक 1.7 गीगावॉट सौर पैनलों की आपूर्ति कर दी है और भारत में 500 मेगावॉट से अधिक सौर पॉवर प्लांट्स की ईपीसी की है। 1.5 गीगावॉट की क्षमता के साथ, अब हम देश में सबसे बड़े सौर पैनल निर्माता बन गए हैं। साथ ही, देश की सौर ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने तथा वर्ष 2022 तक निर्धारित सौर ऊर्जा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सरकार की सहायता करने के लिए पूर्णत: सुसज्जित हैं।
वापी में स्थित कंपनी का यह नया अत्याधुनिक प्लांट प्रतिदिन 4 मेगावॉट सौर पैनल का निर्माण करेगा। इससे 400 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियों के साथ-साथ 1,000 अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा। इसके अंतर्गत कुशल और अकुशल, कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। इस प्लांट के आसपास के लोगों को रोजगार के योग्य बनाने हेतु वारी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुल कर्मचारियों में से, लगभग 10 प्रतिशत लोग क्षेत्रीय होंगे।
इस प्लांट में पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनल के साथ मोनो पर्क और बायफैशियल सोलर पैनलों का निर्माण करने की क्षमता है। इसके साथ ही यहां छत पर 1.2 मेगावॉट का ऑन-ग्रिड सोलर पावर प्लांट भी स्थापित है।
भारत भर में 250 से अधिक कार्यालयों और फ्रेंचाइजी के साथ-साथ दुनिया के 68 से अधिक देशों में स्थित इस कंपनी ने पिछले तीन वर्षो से प्रथम श्रेणी के निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है। 2018 के अंत तक अपना विस्तार करते हुए 1,000 फ्रेंचाइजी बनाने की वारी एनर्जीज की योजना है।