मोबाइल क्रेन के लिए एस्कॉर्ट्स, जापान के तदानो समूह में साझेदारी
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लि. और जापान की सबसे बड़ी एवं विश्व की अग्रणी मोबाइल क्रेन निर्माता कंपनी तदानो समूह ने सोमवार को अपने संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह संयुक्त उपक्रम उबड़-खाबड़ इलाकों में काम करने वाली क्रेन्स तथा ट्रक माउंटेड क्रेन्स का निर्माण करेगा। कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस साझेदारी के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञता के मामले में एस्कॉर्ट्स की शीर्ष स्थिति मजबूत होगी और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट क्षेत्र में बाजार उपस्थिति भी बढ़ेगी।
बयान के अनुसार, दोनों कंपनियां साथ मिलकर भारी क्षमता वाले कुशल ट्रक एवं आरटी क्रेन्स और 20 से 80 टन क्षमता की श्रेणी के अंतर्गत आधुनिक ट्रक माउंटेड क्रेन्स, उबड़-खाबड़ क्षेत्र में काम करने वाले क्रेन्स के बढ़ते बाजार पर ध्यान देंगी।
बयान के अनुसार, तदानो और एस्कॉर्ट्स के बीच यह उपक्रम क्रमश: 51: 49 अनुपात में होगा और दोनों साझेदारों को इस सेगमेंट में अपनी वर्तमान एवं भविष्य की क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर विकसित करने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एस्कॉर्ट्स लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, निखिल नंदा ने कहा, एस्कॉर्ट्स का उद्देश्य हमेशा से दुनिया के श्रेष्ठतम उत्पादों को भारत लाना और भारत की सर्वश्रेष्ठ पेशकश को पूरी दुनिया में पहुंचाना रहा है। तदानो ग्रुप के साथ यह नया संयुक्त उपक्रम उच्च भार क्षमता के स्मार्ट, सुरक्षित एवं बड़े मेकैनाइज्ड इन्फ्रास्टकचर समाधानों की मांग पूरी करने हेतु उठाया गया कदम है।
तदानो के अध्यक्ष एवं सीईओ कोइची तदानो ने कहा, एस्कॉर्ट्स के पास एक मजबूत तकनीकी विरासत और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मार्केट में एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो है। वहीं, तदानो के पास एक प्रमाणित वैश्विक तकनीक है और एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर हम भारत तथा अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की जरूरतें पूरी करेंगे, जिन्हें सुरक्षित, कुशल एवं उच्च गुणवत्ता उत्पाद और स्मार्ट कंस्ट्रक्शन तकनीकों की आवश्यकता है।
बयान के अनुसार, नए उपक्रम द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से फरीदाबाद में उत्पादन शुरू किए जाने की उम्मीद है।