केरल आंगनवाड़ियों का पुनर्निर्माण कर रहा मझगांव डॉक
तिरुवल्ला (केरल), 26 अगस्त (आईएएनएस)| मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल) के अधिकारी अधिक समय तक कार्य (ओवरटाइम) कर रहे हैं ताकि केरल के प्रभावित इलाकों में जलमग्न आंगनवाड़ियों की सफाई को सुनिश्चित किया जा सके।
कंपनी के एक कार्यकारी ने रविवार को यहां इस बात की जानकारी दी। पूर्व नौ सेना कप्तान रमेश बाबू की अगुवाई में एमडीएसएल के सात अधिकारी, 15वीं केरल बटालियन के प्रतिनिधि, एनसीसी व मार थोमा कॉलेज के स्वंयसेवकों ने राज्य के मध्य जिले अलप्पुझा और पथानमथिट्टा में कई स्कूलों और दर्जन भर से ज्यादा आंगनवाड़ियों को साफ किया है।
लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमडीएसएल टीम के लिए परिवहन मुहैया कराया है।
एमडीएसएल टीम ने सबसे पहले यह पहल कोझिकोड में की थी। इसने एक लाख रुपये और 200 से ज्यादा किट दान की, जिसमें सभी सफाई सामग्री शामिल थी।
एमडीएसएल के वर्तमान महाप्रबंधक बाबू ने कहा, लेकिन हमें बाद में एहसास हुआ कि मध्य जिलों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हम यहां 16 अगस्त को पहुंचे और तब से सफाई अभियान में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सभी आंगनवाड़ियों को साफ करने का है लेकिन हमें विभिन्न संगठनों से स्कूलों को भी साफ करने के फोन आ रहे हैं।
बाबू ने कहा, हमने इन संगठनों से सहमति जाहिर कर दी है कि हम उनका समर्थन करेंगे लेकिन एक शर्त पर कि जब यह संगठन स्कूलों को साफ करेंगे तो उन्हें पास की आंगनवाड़ी को भी साफ करना होगा।
गुजरात और नासिक मलयाली संघ ने इन आंगनवाड़ियों के लिए राशन सामग्री भेजी है।