IANS

एशियाई खेल (मुक्केबाजी) : सरजुबाला जीतीं, मनोज और थापा बाहर

जकार्ता, 26 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की सरजुबाला देवी ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 51 किलोवर्ग फ्लाईवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि मनोज कुमार पुरुषों की 69 किलोग्राम (वेल्टर वेट) और शिवा थापा पुरुषों की 60 किलोग्राम (लाइट) स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इन खेलों के आठवें दिन सरजुबाला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया और आक्रामक खेल दिखाते हुए ताजिकिस्तान की मदीना गाफोरोवा को 5-0 से मात दी।

पांच बार विश्व चैम्पियन रहीं दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम से प्रेरित होकर मुक्केबाजी में कदम रखने वाली सरजुबाला ने तीनों राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 10-9 के स्कोर से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीन की युआन चैंग से होगा।

अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार को पुरुषों की 69 किलोग्राम (वेल्टर वेट) स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अब्दुर्खमन अब्दुर्खमानोव ने 5-0 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों में इस साल इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज को तीनों राउंड में किर्गिस्तान के मुक्केबाज की तेजी के आगे कमजोर देखा गया। उन्होंने हालांकि, तीनों राउंड में अब्दुर्खमन को बराबरी की टक्कर दी। अपने लेफ्ट जैब और हुक का इस्तेमाल कर पहले राउंड में उन्होंने 10-9 से बढ़त ली।

बाकी दो राउंड अब्दुर्खमन के नाम रहे। किर्गिस्तान के मुक्केबाज ने मनोज का खेल समझकर मनोज के वार से बचने के लिए कवर-अप और ब्लॉकिंग का इस्तेमाल करते हुए अपने जैब और अपर कट से उन्हें 10-9, 10-9 से हराकर जीत हासिल की।

दिन के अंतिम मुकाबले में चीन के जून शान ने पुरुषों की 60 किलोग्राम (लाइट) स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के शिवा थापा को चारों खाने चित्त कर दिया।

थापा को चीन के खिलाड़ी ने शुरू से ही परेशानी में डाले रखा। इस दौरान उन्होंने थापा को दो बाद नॉक-डाउन किया, जिसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और जून शान को विजेता घोषित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close