IANS
हिमाचल में मंद पड़ सकती है बारिश
शिमला, 26 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और उसके कारण हुए भूस्खलन और कई सड़क संपर्को के टूटने के बाद आने वाले सप्ताह में बारिश के मंद पड़ने की संभावना है।
उफन रहीं अधिकांश नदियों के जलस्तर में कमी आएगी, क्योंकि बीते 24 घंटों के दौरान कोई बड़ी बारिश नहीं हुई है।
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को आईएएनएस से कहा, राज्य में भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन 30 अगस्त तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होती रहेगी।
शिमला में बारिश नहीं हुई, जबकि कांगड़ा कस्बे में 64 मिलीमीटर, पालमपुर में 55 मिलीमीटर और धर्मशाला में 23.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
शिमला का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।