IANS

महिला अधिकारों के लिए ‘अब समझौता नहीं’ वेबसाइट लांच

कोलकाता, 26 अगस्त (आईएएनएस)| आईटीवी विवेल ने महिला सशक्तीकरण एवं महिलाओं में अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ‘अब समझौता नहीं’ वेबसाइट लांच किया है।

इसके लिए कंपनी ने सर्वोच्च न्यायालय की वकील करुणा नंदी के सहयोग से सरल शैक्षिक वीडियो तैयार किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी ब्रांड फिलॉसॉफी के अंतर्गत विवेल ने यह वेबसाइट लांच किया है, जो महिला अधिकारों के विषय पर बने कानूनों को सरल कर के समझाती है। एफएक्यू फॉरमेट में संकलित यह जानकारी अंग्रेजी व हिंदी में उपलब्ध है, इसके माध्यम से विवेल का इरादा महिलाओं को सशक्त बनाना है।

कंपनी ने कहा कि जागरूकता के तहत भारत भर के कॉलेजों में इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स की श्रंखला चलाई जाएगी। ‘अपने अधिकार जानिए’ पहल के साथ विवेल और करुणा नंदी का मानना है कि नागरिक तथा आपराधिक कानून की जानकारी होने से संबंधों में, संस्थानों में, पुलिस व अदालत में महिलाओं की व्यक्तिगत शक्ति में परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी।

आईटीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी (पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स बिजनेस) समीर सतपथी ने कहा, करुणा नंदी के सहयोग से यह पहल करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं और इस अभिनव वीडियो व इसके बाद आने वाली वर्कशॉप्स के जरिए हम इस संवाद की अगुआई कर रहे हैं।

इस अवसर पर करुणा नंदी ने कहा, यदि महिलाएं, क्वीर, ट्रांस, दलित व हाशिए पर पड़ी महिलाएं अपनी कानूनी ताकत जान जाएं और समझ जाएं कि अपनी पहचान को स्वतंत्रता देने, व्यक्तिगत बातचीत, पुलिस व कोर्ट में उन्हें किस तरह उपयोग करना है तो वह व्यापक स्तर पर प्रगति कर सकेंगे। अभी तो यह शुरुआत है, इस पहल का पैमाना बहुत उत्साहजनक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close