केरल : गेट्स फाउंडेशन ने राहत कार्य के लिए दिया 6 लाख डॉलर
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावित केरल में राहत एवं पुनर्वास कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए युनिसेफ को छह लाख डॉलर (करीब 4.20 करोड़ रुपये) की सहायता राशि प्रदान की है। केरल में सदी की सबसे भयावह बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई है, जिससे लाखों लोग बेघर हो गए हैं और इस त्रासदी ने सैकड़ों जिंदगियां लील ली है।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रेसिडेंट (ग्लोबल डेवलपमेंट) क्रिस एलियास ने कहा, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउन्डेशन की सहानुभूति केरल के उन हजारों परिवारों के साथ है जो प्रदेश में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे इस अनुदान की मदद से युनिसेफ स्थानीय सरकार एवं एनजीओ के साथ मिलकर बाढ़ पीढ़ितों की मदद कर सकेगा, इस क्षेत्र में पानी के कारण होने वाली संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा बाढ़ पीड़ितों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में योगदान देगा।
संगठन की ओर से कहा गया कि गेट्स फाउन्डेशन का एमरजेन्सी रिस्पॉन्स प्रोग्राम मानवतावादी संगठनों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से निपटने लिए शीघ्र धन मुहैया करवाता है।
संगठन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फाउन्डेशन विस्थापित लोगों को तत्काल सहयोग प्रदान करने और उनके स्वास्थ्य की देखभाल में मदद करने के लिए तत्पर है।