रामलीला मैदान का नाम नहीं बदलेगा : भाजपा, एनडीएमसी
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं और नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने शनिवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें मध्य दिल्ली स्थित प्रसिद्ध रामलीला मैदान का नाम बदलकर अटल मैदान किए जाने की बात कही जा रही थी। सीएनएन न्यूज 18 को दिए एक साक्षात्कार में भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि रामलीला मैदान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी के नाम पर किए जाने की खबर पूर्ण रूप से निराधार है।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि यह खबर कहा से आई है, लेकिन हम रामलीला मैदान का नाम कभी नहीं बदलेंगे। यह खबर पूर्ण रूप से आधारहीन है।
वहीं दूसरी तरफ एनडीएमसी के वार्ड आयुक्त जयप्रकाश ने सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत में रामलीला मैदान का नाम बदलने की उन खबरों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि एनडीएमसी ने रामलीला मैदान का नाम बदलने के प्रस्ताव पर कभी भी न तो बैठक की और न ही प्रस्ताव रखा।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि रामलीला मैदान का नाम बदलने से वोट नहीं मिलेंगे, बल्कि प्रधानमंत्री का नाम बदलने से जरूर वोट मिल सकते हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो के आरोपों के जवाब में दिल्ली विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप उन मुद्दों पर क्यों इतना उत्साहित हो रही है, जो पैदा ही नहीं हुआ।
रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक गुप्ता ने कहा, मैदान का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है। कोई बैठक नहीं हुई और न ही कोई सुझाव दिया गया, तो क्यों आम आदमी पार्टी इतना उत्साहित हो रही है।