IANS
बंगाल के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
कोलकाता, 25 अगस्त (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को प्रदेश के गांगीय क्षेत्र में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कहा, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, वर्धमान के पश्चिमी हिस्से, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में एक-दो जगहों पर 711 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गांगीय क्षेत्र और आसपास के इलाकों में चक्रवातीय प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी हिस्से और बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।