IANS

सेना सबरीमाला में तीर्थयात्रियों के लिए दो पुल बनाएगी

सबरीमाला (केरल), 24 अगस्त (आईएएनएस)| सेना सबरीमाला मंदिर शहर में तीर्थयात्रियों के आने के लिए मंदिर के पास दो बेली पुलों का निर्माण करेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंबा नदी में बाढ़ व दो प्रमुख पुलों के बंद होने से अधिकारियों को सबरीमाला मंदिर 13 अगस्त से बंद करने को बाध्य होना पड़ा है।

राज्य पर्यटन व देवासम मंत्री के. सुरेंद्रन ने आईएएनएस से कहा कि पंबा नदी की बाढ़ से मंदिर के शहर व इसके बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

सुरेंद्रन ने कहा, दो पुलों को बंद किया गया है। हम अभी बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने में असमर्थ हैं। हमने भारतीय सेना को दो बेली पुलों के निर्माण का काम सौंपने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सेना के इंजीनियरिंग संभाग को काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए रक्षा सचिव से जल्द अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारी पुलों की स्थिति का निर्धारण करेंगे। एक पुल वाहन के लिए व दूसरा पैदल यात्रियों के लिए बनाया जाएगा।

सुरेंद्रन ने कहा, हमारा मुख्य ध्यान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जब अगले महीने के मध्य में मंदिर को खोला जाएगा तो तीर्थयात्री मंदिर वापस लौटने में सक्षम होंगे।

मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से बुनियादी ढांचे को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

भारी बारिश के बाद सबरिगिरी परियोजना के एक हिस्से के दो बांधों के जलद्वारा को खोले जाने के बाद आई बाढ़ से मंदिर व आसपास का क्षेत्र में भारी तबाही हुई है।

हालांकि, मंदिर के सभी धार्मिक अनुष्ठान जारी है।

सबरीमाला मंदिर को सिर्फ नवंबर से जनवरी मध्य तक खोला जाता है, लेकिन कई सालों से अब इसे हर मलयालम महीने की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए खोला जाता है। मलयालम महीने की शुरुआत हर महीने के मध्य में होती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close