IANS

‘उप्र ट्रैवल मार्ट’ में 23 देशों से आएंगे टूर ऑपरेटर

लखनऊ, 24 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को कहा कि उप्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, इसीलिए अब राज्य सरकार की ओर से 27 से 30 अगस्त तक ‘उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की ओर से किए जा रहे इस बड़े आयोजन में 23 देशों के टूर ऑपरेटर शामिल होंगे। पर्यटन भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रीता जोशी ने कहा कि तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट-2018 का उद्घाटन 27 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे। तीन दिनों का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में भव्य ट्रेवल मार्ट का आयोजन होने जा रहा है। इस ट्रैवल मार्ट में लगभग 23 देशों के 53 टूर ऑपरेटर तथा 19 भारतीय टूर ऑपरेटर 9 प्रदेशों से प्रतिभागिता करेंगे। ये आपसी विचार-विमर्श के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य करेंगे।

कैबिनेट मंत्री रीता जोशी ने कहा कि ट्रैवल मार्ट-2018 में खरीदार और विक्रेताओं के बीच 1725 बैठकें भी सुनिश्चित की गई हैं, जो 27 व 29 अगस्त को सेलर्स के बूथ पर होगी।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विदेशों से आने वाले टूर ऑपरेटरों को उप्र में भ्रमण भी कराया जाएगा। भ्रमण के क्रम में उन्हें कृष्ण की भूमि ब्रज क्षेत्र तथा बुंदेलखंड में मानसून की खूबसूरती दिखाई जाएगी तथा इसके साथ ही बौद्ध धर्म से जुड़े स्थानों पर भी उन्हें घुमाया जाएगा।

रीता जोशी ने कहा कि पर्यटन विभाग ट्रैवल मार्ट के आयोजन से प्रयाग में लगने वाले कुंभ की मार्केटिंग और ब्रांडिंग भी करेगा। इसमें प्रवासी भारतीयों के लिए 6 हजार कॉटेज बनाए जाएंगे, जो कुंभ के दौरान उन्हें भारतीय संस्कृति से रूबरू कराएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close