IANS
आरकॉम के बांडधारकों ने दी 30 करोड़ डॉलर के बांड को मंजूरी
मुंबई/लंदन, 24 अगस्त (आईएएनएस)| रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बांडधारकों ने 30 करोड़ डॉलर के ‘टेंडर व एक्सचेंज’ पेशकश को मंजूरी प्रदान की है। कंपनी के अनुसार, लंदन में हुई एक बैठक में 83 फीसदी बांडधारकों ने इस पेशकश को मंजूरी प्रदान की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेशकश की मंजूरी के बाद, बांडधारकों को 11.8 करोड़ डॉलर तक की नकदी प्रदान की जाएगी।
कंपनी के अनुसार, बांडधारकों को ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड द्वारा जारी 5.5 करोड़ डॉलर का बांड मिलेगा।
ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड आरकॉम की विदेशी सहायक कंपनी है।