IANS
एशियाई खेल (कबड्डी) : 28 साल बाद ईरान को मिला स्वर्ण
जकार्ता, 24 अगस्त (आईएएनएस)| ईरान ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को पुरुष कब्ड्डी के फाइनल में कोरिया को 26-16 के अंतर से मात देकर पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। ईरान ने सेमीफाइनल में भारत को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। 1990 में एशियाई खेलों में कबड्डी को पहली बार दाखिल किया गया था और तब से भारत ही इस स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाता आ रहा था।
इस बार ईरान ने सेमीफाइनल में भारत को एकतरफा मात देते हुए न सिर्फ उसके वर्चस्व को समाप्त किया बल्कि फाइनल में जीत हासिल कर नया इतिहास रचा।
ईरान की महिला टीम भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही है। उसने भारत को 27-14 से मात देकर सोने का तमगा हासिल किया।