IANS

जबलपुर में सोशल मीडिया से भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्रवाई

जबलपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने तय किया है कि जिस भी वाट्सअप ग्रुप द्वारा भ्रामक प्रचार किया जाएगा, उसके एडमिन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को एक आदेश जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सक्रिय वाट्सअप ग्रुप पर नजर रखी जाए। जो ग्रुप राजनीतिक, सांप्रदायिक या धार्मिक दुष्प्रचार करता है, उससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे ग्रुप को चिन्हित कर एडमिन और उत्तरदायी व्यक्ति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक के आदेश में कहा गया है कि समाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले ग्रुप को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अवगत भी कराएं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close