IANS
एशियाई खेल (तीरंदाजी) : ईरान से हारा भारत, पदक दौर से बाहर
जकार्ता, 24 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय तीरंदाजी टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को छठे दिन तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में ईरान से 153-155 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय पदक के दौर से बाहर हो गई।
इस स्पर्धा के पहले सेट में ज्योति सुरेखा वीनम और अभिषके वर्मा की भारतीय जोड़ी ने 39-38 से जीत हासिल की। लेकिन दूसरे सेट में गुरबानी फरेश्ते और महोबी मेतबोई निमा की ईरान की टीम ने 39-39 से स्कोर बराबरी रखा।
भारतीय टीम तीसरे सेट में 37-40 से पिछड़ गई जबकि ईरान ने चौथे सेट में भारत को 38-38 की बराबरी पर रोक 155-153 से मैच अपने नाम कर लिया।