IANS

ओडिशा मंत्रिमंडल ने विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी

भुवनेश्वर, 24 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य विधान परिषद के गठन के लिए एक प्रस्ताव लाने को अपनी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री बी.के.आरुख ने ओडिशा विधान परिषद के गठन के लिए एक प्रस्ताव लाए जाने की सूचना दी।

राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 4 सितंबर से शुरू होगा।

राज्य विधानसभा ले इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे देश के संविधान के धारा 169 के तहत संसद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

अरुख ने कहा कि विधान परिषद में 49 सदस्य होंगे, जो 147 सदस्यीय राज्य विधानसभा का एक तिहाई हैं।

राज्य सरकार ने वाणिज्य और परिवहन मंत्री नरुसिंह साहू की अध्यक्षता में अन्य राज्यों में विधान परिषद के गठन और कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के लिए एक विशेष समिति बनाई थी।

इस समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस साल 3 अगस्त को सौंपी।

मंत्रिमंडल ने ओडिशा हिंदू धार्मिक दान अधिनियम, 1951 में संशोधन पर भी सहमति जताई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close