रणवीर शौरी ने बच्चों के लिए लिखा गीत
मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)| अपने अभिनय के अलावा गीतकारी और गायिकी के लिए भी पहचाने जाने वाले रणवीर शौरी ने एक अलबम में बच्चों के लिए एक गीत लिखा है। रणवीर का कहना है कि उनके अधिकतर गीत हल्के-फुल्के होते हैं लेकिन उन्हें आशा है कि वह गंभीर मुद्दों पर भी गीत लिखेंगे।
अभिनेता रणवीर ने अंकुर तिवारी की अलबम ‘बच्चा पार्टी’ के लिए एक गीत ‘ऊपर चढ़कर नीचे आ’ लिखा है। यह अलबम सोनी म्यूजिक के लिए तैयार की जा रही है।
इस गीत को लिखने का विचार रणवीर को उस वक्त आया, जब वह अपने बेटे हारून के लिए गिटार बजाते और गाना गाते थे।
रणवीर ने आईएएनएस से कहा, मैं पिछले कई वर्षो में एक नौसिखिए गीतकार की काम कर रहा हूं और अपने बेटे को खुश रखने के दौरान मैंने यह गीत तैयार करने के बारे में सोचा। भाग्य की बात है कि अंकुर और सोनी म्यूजिक को यह पंसद आया और उन्होंने अपनी अल्बम में इसे शामिल किया।
अभिनेता रणवीर ने अब और भी गाने लिखने और रिलीज करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, मैंने कई और गीत लिखे हैं और मैं यह काम जारी रखूंगा जब भी मुझे समय मिलेगा।