डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी तेज़, हैदराबाद-तेलंगाना में हुआ रोड शो
औषधि, आॅटोमोबाइल, कुदरती रेशे, सूचना प्रौद्योगिकी में होगा निवेश
उत्तराखंंड सरकार ने सात और आठ अक्टूबर 2018 को होने वाले ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारी में गुरूवार को हैदराबाद, तेलंगाना में एक रोड शो किया गया। यह उत्तराखंड राज्य का पहला निवेशक सम्मेलन होगा, जिसका आयोजन देहरादून में किया जा रहा है। इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
वन श्रम और आयुष मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस रोडशो को संबोधित किया।
इस मौके पर बेंगलुरु में उत्तराखंड सरकार के कुछ अधिकारियों ने भी भीड़ को संबोधित किया, जिनमें मनीषा पंवार, प्रधान सचिव, इंडस्ट्रीज सौजन्या, डायरेक्टर जनरल व कमिश्नर, इंडस्ट्रीज, और एमडी, सिडकुल, उत्तराखंड सरकार और अमित सिन्हा, डायरेक्टर, इनफाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट एजेंसी (आइटीडीए), उत्तराखंड सरकार शामिल थे।
उत्तराखंड के सरकारी अधिकारियों के अतिरिक्त सहित काॅर्पोरेट जगत के अनेक लीडर और विशेषज्ञ भी मौजूद थे। इनमें प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रबंध निदेशक व गोपाल मोर, निदेशक, मुसद्दीलाल प्रोजेक्ट्स, वी विश्वनाथ, वाइस प्रेसिडेंट, काॅर्पोरेट बिजनेस सर्विसेज, डाॅ. रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड; एम एन राजू, चेयरमैन, एमएनआर ग्रुप; डाॅ एस आनंद रेड्डी, एस श्रीनिवास रेड्डी, सदाशिव रेड्डी, निदेशक, सागर सीमेंट्स लिमिटेड; अतीक सिद्दीकी, निदेशक, लिंकबिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, विक्रम कैलास, प्रबंध निदेशक व सीईओ, मित्रा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड; डी राजू, प्रबंध निदेशक, किर्बी बिल्डिंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड; वागीश दीक्षित, प्रबंध निदेशक, अल्पला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अयोध्या रामी रेड्डी, चेयरमैन, रामकी एनविरो इंजीनियर्स शामिल थे।
इस रोडशो का मुख्य उद्देश्य लोगों को उत्तराखंड में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी देना और ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड: इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के लिए सक्रिय भागीदारी के लिए आकर्षण पैदा करना था। रोडशो को उत्साहवर्द्धक समर्थन मिला और तेलंगाना के निवेशकों ने अपनी दिलचस्पी का प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के 12 प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को उजागर किया,जिनमें खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी एवं फूलों की खेती, हर्बल एवं एरोमैटिक, पर्यटन और आतिथ्य, तंदुरुस्ती और आयुष, औषधि, आॅटोमोबाइल, कुदरती रेशे, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी व फिल्म शूटिंग सम्मिलित हैं।