IANS

नोकिया 6.1 प्लस, किफायती फोन में स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| नोकिया 6.1 प्लस को भारतीय बाजार में 21 अगस्त को लॉन्च किया गया था और यह एचएमडी ग्लोबल की पहली डिवाइस है जो नॉच से लैस है। साथ ही यह पतले बेजल और 19:9 एस्पैक्ट रेशियो से लैस है, जो आजकल प्रचलन में है। यह नोकिया 6 सीरीज का तीसरा फोन है, जिसे चीन में कुछ महीनों पहले नोकिया एक्स6 नाम से लांच किया गया था।

नोकिया 6.1 प्लस का भारतीय बाजार में मुख्य मुकाबला चीनी प्रतिद्वंद्वी श्याओमी के मी ए2 से है, जो अपनी कंपनी का इकलौता फोन है, जिसमें कंपनी ने खुद का मीयूआई (यूजर इंटरफेस) नहीं दिया है और यह एंड्रायड वन प्लेटफार्म पर आधारित है। यह प्लेटफार्म एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का बिना छेड़छाड़ किया हुआ वर्शन है, जो समय-समय पर सुरक्षा अपडेट तथा तेजी से वर्शन अपडेट के वादे के साथ लांच किया गया है।

नोकिया 6.1 प्लस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 लगाई है, जो इसे मजबूती प्रदान करता है। साथ इस फोन की बॉडी ग्लास से बनी है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करती है। इसका स्क्रीन 5.8 इंच का एफएचडी प्लस रेजोल्यूसन के साथ है। इसकी मोटाई 7.9 मिमी है, जिससे इसे एक हाथ से भी चलाना आसान है।

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट लगा है, यही चिपसेट रेडमी नोट 5 प्रो में भी है, जिसका प्रदर्शन काफी अच्छा है। इसके साथ 16 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा, फ्लैश के साथ है। इससे बढ़िया तस्वीरें आती है।

इसमें बोथी फीचर दिया गया है, जिससे अगले और पिछले कैमरे से एक साथ तस्वीरें खींची जा सकती है। इसमें 3,060 एमएएच की बैटरी लगी है, जो आराम से एक दिन चल जाती है।

हालांकि इसका अगला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, लेकिन इसमें कम रोशनी में अच्छी तस्वीरें नहीं आती है, जिसे कंपनी शायद सॉफ्टवेयर अपडेट से ठीक कर दे। कुल मिलाकर किफायती कीमत में प्योर एंड्रायड का अनुभव देने वाला बढ़िया फोन है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close