रूस से कथित सांठगांठ की जांच में सहयोग से खुश : कोहेन
वाशिंगटन, 23 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन का कहना है कि वह अमेरिकी चुनाव प्रचार में रूस के साथ कथित सांठगांढ की जांच में सहयोग देकर बहुत खुश हैं। कोहेन को मंगलवार को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में वित्तीय कानून का उल्लंघन कर भुगतान करने का दोषी ठहराया गया था।
बीबीसी के मुताबिक, कोहेन, ट्रंप के बारे में सब कुछ बताने के लिए तैयार है कि वह उनके निजी वकील लैनी डेविस को जानते हैं।
ट्रंप ने कहा कि कोहेन मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है।
राष्ट्रपति ने चुनाव के दौरान रूस के किसी तरह की सांठगांठ से इनकार किया है।
राष्ट्रपति ने फॉक्स एंड फ्रेंड्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें भुगतान के बारे में बाद में पता चला।
कोहेन ने जुलाई में ट्रंप के साथ अपनी बातचीत के कुछ ऑडियो टेप जारी किए थे, जिसमें चुनाव प्रचार दौरान पूर्व प्लेबॉय मॉडल को भुगतान को लेकर चर्चा थी।
गौरतलब है कि एक दशक से भी अधिक समय तक ट्रंप के निजी वकील रह कोहेन को कर चोर, बैंक धोखाधड़ी और वित्त कानूनों के उल्लंघन सहित आठ मामलों में दोषी ठहराया गया।